युवा मोहत्सव में पनीर, हलुआ, रसमलाई आपस में भिड़े

Uncategorized

yuva mhotsavफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा मोहत्सव के अंतर्गत आयोजित की गयी व्यंजन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्य प्रकार के व्यंजनों को बनाकर आयोजको को उंगलिया चाटने पर मजबूर कर दिया|
महोत्सव में पनीर, साबू दाना, आलू मिक्स, पकौड़े, क्रीम सजे हुए छेना, रसमलाई एवं गाजर के हलबे का जबरदस्त प्रदर्शन किया| जिसके बाद आयोजक एवं निर्णायक मंडल ने पकवानो का जमकर शव्द चखा| पुरे दिन चले इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने जमकर हिस्सा लिया| महोत्सव के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद युवतियों में पकबन बनाने के प्रति रूचि पैदा करना है|
इस दौरान सौम्या सक्सेना, शिवा गुप्ता, चांदनी, पूनम गुप्ता व सोनी गुप्ता सहित कई युवतियों ने प्रतिभाग किया| सच्चिदानन्द, वीरेंद्र त्रिपाठी, कृष्ण कांत (अक्षर) आदि लोग मौजूद रहे|