फर्रुखाबाद : पुलिस ने जहर खुरानी गिरोह के सरगना को उसकी पत्नी व साली सहित गिरफ्तार कर लिया| पुलिस उनके पास से नशीला पाउडर व अन्य आरोपियों के पास से चोरी के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए है| पकड़े गये आरोपी मुख्यत: रेलवे व बस स्टेशनों पर यात्रियों की जेब काटने व बैग, अटैची आदि से सामान पार करने व यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे लूट करते हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र की कादरीगेट चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने शुक्रवार रात जहरखुरानी गिरोह के सरगना कानपुर नगर के थाना नजीराबाद क्षेत्र के नेहरूनगर निवासी गोल्डी शर्मा उर्फ रत्नाकर, उसकी पत्नी पुष्पा उर्फ पप्पी, साली थाना चौबेपुर क्षेत्र के भरकरा निवासी शिवपाल सिसौदिया की पत्नी सोनी उर्फ अंजली, साथी थाना मोहम्मदाबाद के गांव डूंगरपुर निवासी धीरेंद्र गौर उर्फ धीरू, गांव ¨जदापुर निवासी संजीव कुमार गौर व जनपद एटा थाना नयागांव क्षेत्र के गांव सराय अगहत निवासी संदीप कुमार वर्मा उर्फ नगीना को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ी गयी आरोपी महिलाओं के पास से 250-250 ग्राम नशीला पाउडर व अन्य आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण बरामद किये गये। यह लोग किराये पर जीप लेकर महिलाओं की मदद से यात्रियों को बैठाकर रास्ते में उन्हें लूटकर उतार देते हैं। गोल्डी ने बताया कि उसके गिरोह में जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के गांव सदारी नगला व कमालगंज निवासी दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने उन महिलाओं को बुलाने के लिए भी गोल्डी से फोन कराया। सूचना लीक होने से दोनों महिलाएं नहीं आयीं। वह लोग आकर धर्मशाला व होटल में कई दिनों तक रुककर घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस के सक्रिय होने पर पड़ोसी जनपदों में चले जाते हैं। सभी आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया।
चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी मुख्यत: रेलवे व बस स्टेशनों पर यात्रियों की जेब काटने व बैग, अटैची आदि से सामान पार करने व यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे लूट करते हैं। आरोपी गोल्डी की पत्नी यात्रियों की जेब से रुपये निकालकर उसे थमा देती है। पकड़े जाने पर उसके पास से कोई चीज बरामद न होने व महिला होने की वजह से वह आसानी से छूट जाती है।