फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)बीते दिनों नवोदय विधालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार त्रिपाठी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| घटना के संबंध में उनकी पत्नी पत्नी जनपद उन्नाव थाना पुरवा रायपुर निवासी भोपाल के रायसेन जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य मृदुला त्रिपाठी ने विद्यालय के उपप्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी, शिक्षक मनोज कुमार व प्रवर लिपिक एनके अवस्थी के विरुद्ध मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से आत्महत्या कर लेने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
मृदुला त्रिपाठी के द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि उनके पति किशोर कुमार त्रिपाठी जवाहर नवोदय विद्यालय रोहिला में प्रधानाचार्य थे। स्व.किशोर कुमार त्रिपाठी को नवोदय विद्यालय के उपप्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी, पीजीटी फिजिक्स मनोज कुमार तथा प्रवर लिपिक एनके अवस्थी ने विद्यालय के चार्ज हस्तांतरण में काफी परेशान किया तथा मानसिक रूप से परेशान किया गया। जिससे उनके पति मानसिक प्रताड़ना से बीमार रहने लगे। इस बात की सूचना वह उन्हें फोन से देते रहते थे। मृदुला त्रिपाठी फोन पर कहती थीं कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करो सब कुछ ठीक हो जायेगा।
5 जनवरी की रात्रि में उपरोक्त लोगों की मानसिक प्रताड़ना से किशोर कुमार आहत थे। उनकी पत्नी से दूरभाष पर बात हुई, पत्नी ने काफी समझाने का प्रयास किया कि सब ठीक हो जायेगा। 6 जनवरी को सुबह 10.30 बजे आनंद तिवारी जवाहर नवोदय विद्यालय ने सूचित किया कि उनके पति ने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है तथा मुझे विश्वास है कि उपरोक्त लोगों की प्रताड़ना से ही मेरे पति द्वारा यह कदम उठाया गया होगा।
मृदुला त्रिपाठी बीती देर रात नवोदय विद्यालय स्थित अपने पति प्रधानाचार्य किशोर कुमार त्रिपाठी के निवास पर कुछ समय रुककर सामान लेकर परिजनों के साथ वापस चली गईं।