फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव रामगोपाल यादव जल्द जनपद पंहुच कर कार्यकर्ताओ के पेंच कसेंगे| और उन्हें नये दिशा निर्देश देगे| जिसको लेकर कार्यकर्ताओ व पदाधिकरियो ने मासिक समीक्षा बैठक में तैयारी तेज करने पर जोर दिया गया|
आवास विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित संगठन की मासिक समीक्षा बैठक में जनपद में आ रहे रामगोपाल यादव के स्वागत से लेकर अन्य मुद्द्दो पर चर्चा की गयी| जिसमे अध्यक्षता कर रहे पार्टी जके जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव ने सभी को अवगत कराया गया कि श्री यादव सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को जन-जन तक पंहुचाने के लिये कार्यकर्ताओ के पेंच कसेंगे| इसके साथ ही संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा भी करेगे| इसके साथ ही संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहयोग ना करने वाले कि भी नकेल कसी जाएगी| पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित ने कहा कि जनपद में विकास की गति और अधिक तेज की जाएगी| सरकार की मंशा के अनुरूप कोई पात्र योजना से बंचित ना रह जाये|
महानगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी समाजवादी पेंशन योजना का शुभारम्भ किया है जिससे प्रदेश में लाखो लोग लाभान्वित होंगे| इस अवसर पर जियाउदीन खां, सिराजुल आफाक मुन्ना, विजेन्द्र सिंह यादव, अफरोज, रामनिवास राजपूत, ने भी विचार व्यक्त किये| संचालन मुन्ना यादव ने किया| मंदीप यादव(एड्बोकेट), प्रमोद गुप्ता, साजिद अली, अवधेश पाण्डेय, राकेश दिनकर, शिवपाल सिंह, मुन्नालाल राठौर, राधेश्याम श्रीवास्तव, अजय यादव, ओमप्रकाश शर्मा, उत्कर्ष यादव, बिल्लू श्रीवास्तव ज्ञानेद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे|