लखनऊ: बदायूं के मूसाझाग थाना प्रांगण में बने आवास में एक बालिका से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनों सिपाहियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। कानून के रक्षकों के इस घटिया कृत्य को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर बैकफुट पर है। दोनों सिपाही घटना के बाद से फरार हैं।
आज जब थाना परिसर में उनके कमरे का ताला तोड़ा गया तो शराब की बोतलें मिली जबकि दो में से एक सिपाही की राइफल गायब है। उधर पीडि़त बालिका को आज मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। बदायूं के मूसाझाग थाना प्रांगण में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पूरी जानकारी ली। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दोनों आरोपी सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच करने पहुंचे सीओ उझानी ने दोनों आरोपी सिपाहियों के कमरे का ताला तुड़वाया। कमरे से एक रायफल गायब मिली, जबकि कमरे में शराब की कई बातलें पाई गई हैं।
इस प्रकरण की जांच करने लखनऊ से एडीजी क्राइम हीतेश कुमार अवस्थी सड़क मार्ग से बरेली पहुंचे। अवस्थी वहां से डीआईजी आरकेएस राठौर के साथ बदायूं जाएंगे। उधर सिपाहियों की गिरफ्तारी से लिए टीम गठित की गई है। आईजी बरेली जोन विजय सिंह मीणा ने बताया कि बरेली पुलिस व एसटीएफ आरोपी सिपाहियों की तलाश कर रही है। सिपाहियों की गिरफ्तारी से लिए टीम गठित की गई है। आईजी बरेली जोन विजय सिंह मीणा ने बताया कि बरेली पुलिस व एसटीएफ आरोपी सिपाहियों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि कल बदायूं के मूसाझाग क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों ने किशोरी को रास्ते से उठा लिया और थाने ले जाकर दुष्कर्म किया। पीडि़ता के परिवारवालों ने कल एसपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई। देर रात आरोपी सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया है। बुधवार रात करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के गांव की 14 वर्षीय लड़की घर से बाहर निकली थी। आरोप है कि इसी दौरान पास से गुजरते मूसाझाग थाने में तैनात दो पुलिस जो शराब के नशे में धुत थे, किशोरी को जबरन जीप में डालकर थाने ले गए और दुष्कर्म किया। किशोरी की हालत बिगडऩे पर दोनों पुलिस जीप से गांव के बाहर छोड़कर भाग निकले। बदहवास किशोरी ने घर पहुंचकर बताया तो कल सुबह परिवारवाले एसपी सिटी लल्लन सिंह से मिले और तहरीर दी। देर रात आरोपी सिपाहियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।