‘पीके ‘ टैक्स फ्री करने का सड़क से सदन तक करेगी विरोध भाजपा

Uncategorized

pk-movieलखनऊ: उत्तर प्रदेश में आमिर खान की फिल्म ‘पीके ‘ को टैक्स फ्री करते ही भाजपा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमले शुरू कर दिए। भाजपा विधानमंडल दल के उप नेता धर्मपाल सिंह ने कहा कि ‘पीके ‘ को टैक्स फ्री कर मुख्यमंत्री ने ङ्क्षहदू आराध्यों का अपमान किया है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भाजपा इसका सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी।

भाजपा विधानमंडल के उपनेता ने एटा में कहा कि मुख्यमंत्री का पीके को टैक्स फ्री करने का निर्णय अविवेकपूर्ण है। भाजपा इसका विरोध करेगी और सरकार को विधानसभा में जवाब देना होगा। प्रदेश सरकार आजम खां की उंगलियों पर नाच रही है। इसलिए वर्ग विशेष को खुश करने के लिए वह किसी भी हद से गुजरने को तैयार है। उन्होंने सैफई महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनता की गाढ़ी कमाई नाच गानों पर उड़ रही है। सरकार को सदन में सैफई महोत्सव पर हो रहे खर्च का हिसाब देना होगा।

‘पीके ‘के विरोध में तोडफ़ोड़

चर्चित फिल्म ‘पीके ‘ के विरोध में हिंदू महासंघ और हिंदू युवा वाहिनी ने एटा में जमकर बवाल किया। एक टॉकीज में तोड़-फोड़ की। पोस्टरों पर कालिख पोती गई और तमाम पोस्टर फाड़कर जला दिए। देर तक हंगामा रहा। हिंदू युवा वाहिनी और हिंदू महासंघ कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शनकारियों ने शहर में कई जगह गुस्सा उतारा। होर्डिंग तोड़कर गिरा दिए और पोस्टरों पर कालिख पोत दी।