फर्रुखाबाद:(कंपिल) हत्या के मामले में मध्यप्रदेश के ग्वालियर के थाना जनकगंज की पुलिस ने जनपद पंहुच कर पूंछतांछ की| पुलिस ने बाइक के चेचिस नंबर से आरोपी का पता हासिल किया|
बीते 26 दिसंबर को व्यापारी विजय सिंघल की हत्या कर दी गयी। घटनास्थल पर मिली हत्यारोपियों की बाइक के चेचिस व इंजन नंबरों से मिले पतों के आधार पर जांच हो रही है। मंगलवार शाम को जनकगंज थाने के एसआई जेके राजौरिया ने कंपिल पुलिस के साथ गांव पुरौरी में छापा मारा। बुधवार को ग्वालियर पुलिस ने फर्रुखाबाद के आरटीओ आफिस में बाइक के चेचिस नंबर की जांच की तो बाइक का रजिस्ट्रेशन पुरौरी निवासी राज पुत्र खुशीराम के नाम पाया गया। ग्वालियर पुलिस दोपहर को फिर पुरौरी गयी, लेकिन राज घर पर नहीं मिला। उसके पिता व घर की महिलाओं से पूछताछ की। पुलिस ने राज के छोटे भाई ऋषभ का हमलावरों के स्केच से मिलान किया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि राज ने अपनी बाइक एक वर्ष पूर्व गांव के ही अमित शाक्य को बेच दी थी। अमित कंपिल के पेट्रोल पंप मालिक नरेश पालीवाल के कायमगंज रेलवे रोड स्थित घर पर काम करते हैं। पुलिस अमित व ऋषभ को पूछताछ के लिए कंपिल थाने लेकर आयी। दरोगा जेके राजौरिया ने बताया कि युवकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।