दो महीने में समर्थ ने दिये “वस्त्र सबके लिये”

Uncategorized

smarth 1फर्रुखाबाद: बीते दो महीने से गरीबो को सर्दी से बचाने का प्रयास कर रही समाजिक संस्था ने कार्यक्रम के अंतिम दिन कई सैकड़ा लोगो को कपड़े बांटे तो गरीब के मुंह से दुआ निकली|लोगो ने संस्था के एस प्रयास को सराह रहे थे|

संस्था ने लोहाई रोड स्थित अपने कार्यालय पर वस्त्र वितरण के अंतिम दिन सैकड़ो लोगो को तन ढकने के लिये कपड़े उपलब्ध क्या कराये की लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा|जिसने भी सुना वह समर्थ के पास भागा| बस्त्र वितरण में टाउन हाल, भीकमपुरा, बीबीगंज, बजरिया, जसमई दरवाजा, अमेठी जदीद, राजेपुर, हैवतपुर गढिया, खैराती खां व काशीराम कालोनी सहित अन्य कई मोहल्लो के लोग पंहुचे और उन्होंने वस्त्र प्राप्त किये|

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रेनू सिंगतीया, पदम पाण्डेय, दीपक रंजन,सौरभ अग्रवाल, अरविन्द दीक्षित आदि मौजूद रहे|