मार्ग दुर्घटनाओ में चिकित्सक पुत्र सहित दो की मौत, जाम लगाया

Uncategorized

co ,sdmफर्रुखाबाद: शनिवार को अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओ में चिकित्सक के पुत्र सहित दो की मौत| जसके शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया| वही आक्रोशित लोगो ने जाम लगाने का प्रयास किया| बाद में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियो ने जाम खुलबाया| परिजनों के आने पर माहौल शोकमय हो गया|

घटना एक बाइक से दावत खाने जा रहे एक डग्गामार बस से एटा थाना नयागांव के ग्राम महमदपुर निवासी 55 वर्शीय पूर्व सौनिक विजेन्द्र नाथ राजपूत बीती गाम बाइक से दावत खाने मोहम्दाबाद जा रहे थे। , मेरापुर थाना क्षेत्र के विजेन्द्र ग्राम हमीरखेडा एसडीएस इंटर कालेज के सामने से गुजर रहे थे। उसी समय सामने से तेजी से आये डग्गामार बस चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जिसके बाद बस पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के भूडनगरिया स्थित आवास पर खड़ी कर चालक फरार हो गया|
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया| जानकारी होने पर एसडीएम कायमगंज भगवानदिन वर्मा, सीओ कायमगंज एके रावत फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे|मौके से पुलिस को नम्बर प्लेट का टूटा हुआ भाग मिल गया| जिसके बाद पुलिस ने नरेन्द्र सिंह के आवास पर जाकर मिलान किया तो पुलिस को यकीन हो गया की दुर्घटना इसी ने की है| उप निरीक्षक दोरीलाल ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घटना दो

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांती नगर कादरी गेट निवासी चिकित्सक जग्गनाथ जाटव की मोहल्ले में ही दवाई की दुकान है| डाक्टर ने अपने 26 वर्षीय पुत्र आशुतोष जाटव को दवाई देने ग्राम खानपुर गया था| दवा देकर लौटते समय चाँदपुर के निकट डीसीएम ने टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|