फर्रुखाबाद: बद्री विशाल महाविधालय में आयोजित अंग्रेजी विभाग की संगोष्ठी में विद्धानो ने वर्डसवर्थ की रचनाओ के विषय में प्रकाश डाला| इसके साथ-साथ उनकी विशेषताओ को भी छात्रों के सामने रखा|
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे डॉ० मनमोहन गोस्वामी ने दीपजलाकर किया| इस दौरान उन्होंने कहा की वर्डसवर्थ ने अपनी कविताओ में प्रत्यक्ष व परोक्ष आन्नद की बात कही है| उन्होंने कहा की असली सुन्दरता रचना कि है, क्योंकि वह कृति स्थायी हो जाती है और यह बात हमे वर्डसवर्थ ने बतायी| उन्होंने वर्डसवर्थ की कई रचनाओ के बारे में विस्तार से बात की|
संगोष्ठी में डॉ० ह्रदेश कुमार, डॉ० एके शुक्ला, डॉ० एस के त्रिपाठी, डॉ० आर के त्रिपाठी, डॉ, माधुरी दुबे, डॉ० एससी मिश्रा, डॉ० शोभा रानी श्रीवास्तव, प्रो० रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ० उमापति, डॉ० रंजना सिंह,डॉ० जय श्री मिश्रा, डॉ० सिद्दीकी, डॉ० अर्चना पाण्डेय, डॉ० संतोष द्विवेदी, देवेन्द्र , अर्चना दुबे, एकता मिश्रा, सुमन दीक्षित व हिमानी उपस्थित रहे|