बच्चों के हत्यारों को बिलों से निकालकर बदला लेंगे: शरीफ

Uncategorized

nvaaj sarifइस्लामाबाद: पेशावर के आर्मी स्कूल में बच्चों की निर्मम हत्या के बाद पीएम नवाज शरीफ ने कहा है कि जिसने भी ये हरकत की है उनको बिलों से निकालकर हिसाब लिया जाएगा। शरीफ ने कहा कि ये बेहद दर्दनाक हादसा है। बच्चों को जिस तरह से स्कूलों में निशाना बनाया गया है इसके ज्यादा कायरता पूर्व कोई घटना नहीं हो सकती।

पीएम शरीफ ने अफसोस जताते हुए कहा कि बच्चों की ये कुर्बानी जाया नहीं होगी। और इस देश से आतंक का खात्मा करने की कोशिश की जाएगी। शरीफ ने कहा कि बच्चों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। शरीफ ने कहा कि जिस तरह से बच्चों को गोलियों से छलनी किया गया पाकिस्तान के इतिहास में इससे बुरी कोई घटना नहीं हो सकती।

शरीफ ने कहा कि पाक ने बहुत जख्म उठाए है और कल का मंजर हम कभी नहीं भूल पाएंगे।