सर्राफ के घर करोड़ों की डकैती

Uncategorized

dkaitiबरेली: बरेली में आज तड़के करीब आर्धा दर्जन बदमाशों ने एक सर्राफ के घर को निशाना बनाया। इन लोगों के सर्राफ के घर करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया। सरार्फ उमेश वर्मा की बरेली शहर में ज्वैलरी की कई दुकानें हैं।

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में बदमाश घर में रखी ज्वेलरी के साथ नकदी तथा अन्य कीमती वस्तुओं को गठरी में बांधकर अपने साथ ले गये। इन लोगों ने सर्राफ के परिवार के लोगों को घर में बंधक बनाने के बाद बड़े इत्मीनान से अपने काम को अंजाम दिया।

इस बड़ी घटना की खबर मिलते ही एसपी सिटी समेत थाना की फोर्स घटना स्थल पर मामले की तहकीकात में जुटी है। पुलिस के साथ फोरेंसिक जांच की टीम तथा डॉग स्क्वाड भी है।