सिडनी LIVE: कैफे में 4 बम, आतंकी ने मांगा ISIS का झंडा

Uncategorized

AUSTRALIA-SIEGE-CONFLICT-HOSTAGESसिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आज सुबह से बंधक संकट जारी है। अब तक 5 बंधक छोड़ दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक अबतक आतंकियों की तरफ से किसी को नुकसान पहुंचाने की कोई खबर नहीं है। टेन न्यूज के मुताबिक, बंदूकधारी ने पुलिस को बताया कि 4 बम कैफे में फिट हैं। 2 कैफे के अंदर हैं। वहीं सीएनएन चैनल के मुताबिक, सिडनी कैफे में बंधक बनाने वाले बंदूकधारी ने 2 मांगें रखी हैं एक ISIS का झंडा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम से फोन पर बातचीत। हथियारबंद लोगों ने करीब 50 से ज्यादा लोगों को बंधक बना रखा है।

मौके पर दिखा काला झंडा

चश्मदीदों के मुताबिक कई बंधकों को शीशे की तरफ मुंह करके खड़ा होने को कह दिया गया है। बंधकों को कहा गया है कि हाथ ऊपर करके खड़े रहें। मौके पर काले रंग के एक झंडे की तस्वीर भी खींची गई है। ऑस्ट्रेलिया के इस सबसे बड़े आतंकी संकट से निपटने के लिए न्यू साउथ वेल्स की पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस का ऑपरेशन जारी

सिडनी शहर में बड़ा पुलिस ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों को वहां से हटा दिया है। आसपास की बिल्डिंग खाली करा दी गई है। इनमें चैनल सेवन का दफ्तर भी है, जो कि कैफे के बिल्कुल पास है। मार्टिन प्लेस नाम की जिस जगह पर ये चॉकलेट शॉप है वो सिडनी का बेहद ही अहम इलाका माना जाता है। यहीं पर रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया, कॉमनवेल्थ बैंक, और चैनल फोर का स्टूडियो है।

आसपास की ट्रेनों को रोका गया

पुलिस बंधक संकट को खत्म करने की कोशिश में जुटी है। आसपास के दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को कह दिया गया है कि वो बाहर ना निकलें। इलाके के आसपास चलने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया गया है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक कैफे में कुल कितने लोग है, इसके बारे में उन्हें सटीक जानकारी नहीं है।

देखें: कैसे हुआ ऑस्ट्रेलिया पर आतंकी हमला

इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से खबर आई कि आतंकियों ने प्रधानमंत्री से बातचीत की पेशकश की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि किसी ने उनसे इस बारे में संपर्क नहीं किया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि एक बंधन ने आतंकी के निर्देश पर एक टीवी चैनल से करीब 5 मिनट तक बात की है। एक आतंकी के पास संदिग्ध बैग मिला है।