कोठे से पकड़े गए 11 लड़कियां व चार लड़के

Uncategorized

SEX BOYलखनऊ: मेरठ के ब्रह्मपुरी के कबाड़ी बाजार में कल रात पुलिस की छापामारी में राधा के कोठे पर चार लड़कों के साथ 11 लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा। यहां पर दबिश नेपाली लड़कियों के होने की आशंका में दी गई जो सही साबित हुई।

पुलिस की टीम ने उद्धार अधिकारी को साथ लेकर छापा मारा। छापे में 11 लड़की और चार लड़कों को मौके से पकड़ कर थाने लाया गया। युवतियों के विरोध करने पर उद्धार अधिकारी ने अभद्रता भी की। पुलिस इस पूरे मामले में तमाशबीन बनी रही। बाद में सभी पर वेश्यावृत्ति की धाराओं में कार्रवाई की गई।

पुलिस को सूचना मिली कि कबाड़ी बाजार में राधा के कोठे पर कुछ बदमाश नेपाल की लड़कियों को लेकर आए हैं। सीओ कैंट स्वर्णजीत कौर, एएचटीयू प्रभारी रीता शुक्ला के साथ पुलिस की टीम तथा उद्धार अधिकारी मिंदर कबाड़ी बाजार पहुंचे। पुलिस की टीम ने राधा के कोठे पर छापा मारा। यहां पुलिस ने तत्काल ही मौके से 11 युवतियों को कोठे के अंदर से उठा लिया। उनके पास से चार युवकों को भी पकड़ा गया है। युवतिया कोठे से नहीं उतरी तो उद्धार अधिकारी ने उनको जबरिया नीचे उतारा। पुलिस ने युवतियों और आरोपी वसीम निवासी हुमायूं नगर, सन्नी ईश्वर पुरी, मोहसिन निवासी मकबरा और सोम निवासी ऊंचा सद्दीक नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस को देखते ही पूरे कबाड़ी बाजार में अफरातफरी मच गई। सभी कोठों के गेट बंद हो गए। वहा घूम रहे युवक आननफानन में वहा से भाग गए।

नौ नेपाली, एक बेंगलुरु तथा एक उत्तराखंड से

कोठे से मिलीं 11 युवतियों में नौ नेपाली हैं, एक बेंगलुरु की रहने वाली है। वहीं एक युवती उत्तराखंड की रहने वाली है। सभी ने बताया स्वेच्छा से कोठे पर मौजूद थी। इतना ही नहीं उन्होंने बताया यह सभी ने तीन से सात साल से कोठे पर रहती हैं।

कौन से बदमाश की सूचना थी

पुलिस को बदमाश की सूचना थी, या यूं ही छापामारी की जा रही थी। सीओ कैंट स्वर्णजीत कौर का कहना है कि बदमाशों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।