धर्म परिवर्तन का मामला भाजपा की साजिश : आजम खां

Uncategorized

AAJAM KHANलखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री तथा समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खां ने आगरा में धर्म परिवर्तन का प्रकरण भाजपा की साजिश बताया। रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में आजम ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर फेल है, इसी कारण जनता का ध्यान बंटाने को उत्तर प्रदेश में अब वह धर्म परिवर्तन के नाम पर खेल कर रहे हैं।

आजम खां ने कहा कि भाजपा का सारा प्रयास 2017 के विधानसभा चुनाव को खून से रंगने का है। अब बीजेपी और आरएसएस की देश जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का है। जिससे लोग विकास तथा अन्य मामलों में केंद्र सरकार कर उंगली न उठा दें। लोग रोजगार न माग लें, नौकरी न माग लें, इसके लिए जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। यह लोग उत्तर प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। आजम ने कहा कि धर्म परिवर्तन से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। अब भाजपा का मकसद लाशों पर कुतुबमीनार बनाने का है। यह पार्टी पूरे प्रदेश को काठ और सहारनपुर बनाना चाहती है। भाजपा लाशों पर कुतुबमीनार बनाकर 2017 के विधानसभा चुनाव को खून में रंगना चाहती है। वाकई में अगर यह आरएसएस का मुद्दा है तो देश बर्बाद हो जाएगा।

भावुक हो गए आजम खां

कैबिनेट मंत्री आजम खा ने कहा कि जब जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में परेशानी आ रही थीं, तब बहुत परेशान थे। उन्होंने अल्लाह से दुआ की थी कि अगर यूनिवर्सिटी न बन सके तो मुझे उठा ले, क्योंकि मैं बिना यूनिवर्सिटी के नहीं जी सकूंगा। उन्होंने बच्चों को हिदायत देते हुए कहा यूनिवर्सिटी के इज्जत का सबूत बनो, जिल्लत का नहीं। चाहे मेरे खून का आखिर कतरा भी ले लो। काम आ सके तो चाहे मेरी खाल का शामियाना बना लो। उन्होंने कहा रामपुर पब्लिक स्कूल खोला है, पता नहीं इन बच्चियों को मैं डिग्री दे सकूंगा या नहीं, जिसके बाद आजम खा भावुक हो गए। आवाज भर्रा गई और कुछ देर के लिए चुप हो गए। बाद में आसूं भी साफ किए।