फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने फर्रुखाबाद महोत्सव के आयोजन के लिए पटेल पार्क का निरिक्षण किया| उन्होंने नगर पालिका ईओ से कहा है की महोत्सव में आने बाले खर्च को वह विभाग से मंजूर करे| जिससे भविष्य में लगातार महोत्सव का आयोजन लम्बे समय तक चलता रहे|
डीएम एनकेएस चौहान ने पुलिस अधीक्षक विजय यादव के साथ पटेल पार्क का निरिक्षण किया| श्री चौहान ने महोत्सव की भौगोलिक स्थित का अबलोकन किया| पार्क की साफ सफाई के निर्देश नगर पालिका को दिये| इसके साथ ही पार्क में स्थायी शौचालय भी बनाने के निर्देश दिये| महोत्सव के संयोजक डॉ० रामकृष्ण राजपूत ने कहा की वह प्रदेश सरकार से जिला प्रशासन के द्वारा कई बार महोत्सव के लिये वजट की मांग कर चुके है लेकिन वजट ना मिलने से महोत्सव का आयोजन कराने में कठिनाई होती है|
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर पालिका ईओ से कहा की विभाग की जमीन पर आयोजन होता है| इस लिये नगर पालिका को चाहिए कि वह उसके खर्च के लिए तकरीबन दो लाख रूपये मंजूर करे| उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिये वह खुद प्रयास करेगे और नगर पालिका को भी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए|
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार, सीएम महमूद आलम आदि मौजूद रहे|