संत रामपाल का एक बेटा गिरफ्तार,दूसरे की तलाश

Uncategorized

rampal-in-jail_25_11_2014हिसार: हरियाणा पुलिस ने सतलोक आश्रम के मामले में अपनी जांच का दायरा रामपाल और उनके गिरफ्तार अनुयायियों के साथ-साथ रामपाल के परिजनों और रिश्तेदारों तक भी बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में रामपाल के बेटे विरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दूसरे बेटे और दामाद मनोज फौजी की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता ने रामपाल के बेटे विरेंद्र की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि विरेंद्र अपने पिता रामपाल की आय के स्रोत की जानकारी दे सकता है। विरेंद्र से ट्रस्टों की कोर कमेटी के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है।

पुलिस ने रामपाल के अनुयायियों के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाना शुरू कर दिया है। अभी तक 9 आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगा है। ये सभी हरियाणा के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों पर हत्या, चोरी और मारपीट के अलावा कई अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि रामपाल के कुछ सहयोगियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

वहीं रामपाल के वकील अभिषेक का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से अनुयायियों को न तो एफआई आर की कॉपी मिली है और न ही सरकारी वकील मुहैया कराया जा रहा है। कोर्ट के निर्देश के बावजूद अनुयायियों से उनके परिजनों को मिलने नहीं दिया जा रहा है। जबकि जेल प्रशासन ने कोर्ट में जवाब दाखिल कर बताया कि सभी अनुयायियों के परिजनों को मिलने दिया जा रहा है।