नशेडी सिपाही का एसपी के आदेश पर मेडिकल

Uncategorized

sipahi vivakफर्रुखाबाद: बीते 6 माह से गायब चल रहा सिपाही अचानक पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हो गया| जब उन्हें पता चला की सिपाही नशे की हालत में है तो उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को बुलाकर उसका मेडिकल कराया|

पुलिस लाइन में तैनात सिपाही बीते 6 माह पूर्व कुछ दिनों का अवकाश लेकर गया था| लेकिन वह 6 महीने का समय गुजर जाने के बाद भी नही लौटा| बुधवार को सिपाही संदीप ने पुलिस लाइन में आमद करायी| जिसके बाद वह पुलिस अधीक्षक विजय यादव के कार्यालय में उनसे मिलने पंहुच गया| सिपाही पुन: डियूटी पर लेने के लिए पुलिस अधीक्षक से कहा उसी समय एसपी को पता चला की सिपाही नशे में है|

पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोतवाल फतेहगढ़ कुंवर बहादुर सिंह को सिपाही का मेडिकल कराने के निर्देश दिये| एसपी के निर्देश पर कोतवाल ने लोहिया अस्पताल मे सिपाही का मेडिकल कराया| मेडिकल में एल्कोहल पाया गया|