छत्‍तीसगढ़ हमले के पीछे आंध्र कमांडर का हाथ!

Uncategorized

naxal-attack2_2014122_15738_02_12_2014 इंदौर: बस्‍तर के चिंतागुफा क्षेत्र में सोमवार को हुए नक्‍सल हमले में आंध्रप्रदेश्‍ा के नक्‍सल कमांडर का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है।

एक टीवी चैनल के अनुसार इस हमले के पीछे आंध्र प्रदेश के खूंखार नक्‍सली कमांडर हिडमा का हाथ हो सकता है। 30 बरस का यह नक्‍सली काफी स‍क्रिय है और उसने ही स्‍थानीय नक्‍सलियों के सहयोग से इस वारदात को अंजाम दिया। इस हमले में 14 जवान शहीद हो गए और 15 जवान घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार हिडमा ने स्‍थानीय नक्‍सली कमांडर चैतू को साथ लेकर यह हमला किया। इस हमले का मक्‍सद हथ‍ियार और गोला बारूद लूटना था जिसमें नक्‍सली कामयाब रहे। इस हमले के जरिए नक्‍सलियों ने मारे गए जवानों के बड़ी संख्‍या में हथियार, गोलाबारूद, मोर्टार, ग्रेनेड आदि लूट लिए।

माना जा रहा है कि कुछ दिनों से नक्‍सलियों के पास गोला बारूद और हथियारों की संख्‍या जुटाने की कवायद की जा रही थी। अभी भी नक्‍सलियों के पास करीब 50 हजार अत्‍याधुनिक हथ‍ियार बताए जा रहे हैं।

एक अन्‍य जानकारी के अनुसार इस हमले में कहीं विस्‍फोट नहीं किया गया बल्कि लाइट मशीनगन का उपयोग कर जवानों को निशाना बनाया गया।