नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते है। इस समय वह राष्ट्रीय लोक जन मंच के अध्यक्ष है। इस संबंध में उन्होंने बीजेपी के नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर से मुलाकात की। दोनों लोगों के बीच करीब दो घंटे की मीटिंग चली।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के मंच पर दिखने के कारण यह अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि वो दोबारा एसपी में वापसी कर सकते हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं दिया गया, साफ हो गया है कि फिलहाल उनके लिए एसपी के दरवाजे बंद हैं।
गौरतलब है कि साल 2010 में अमर सिंह ने मुलायम सिंह से विवाद के बाद अपना अलग रास्ता चुन लिया था। उन्होंने अपनी अलग पार्टी भी बनाई लेकिन सियासी मैदान में उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली। दिलचस्प बात यह है कि अमर सिंह के एसपी छोड़ने के बाद पार्टी में आजम खान की वापसी हुई थी। अमर सिंह और आजम खान दोनों एक दूसरे के धूर विरोधी हैं और उन दोनों का एक साथ समाजवादी पार्टी में रहना नामुमकिन माना जाता है।