दुबई: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में एक सुनहरा रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए दुबई में दुनिया की सबसे लंबी सोने की चेन बन रही है। पांच किमी लंबी इस चेन का वजन 180 किलोग्राम होगा और इसमें 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाएगा। ये है चेन के निर्मातायह चेन “दुबई शॉपिंग फेस्टिवल” के प्रचार कार्यक्रम के अंतर्गत बनवाई जा रही है।
इसके लिए दुबई गोल्ड एंड ज्वेलरी ग्रुप वहां के चार बड़े ज्वेलर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। ये हैं मालाबार गोल्ड ऐंड डायमंड्स, सिरोया, स्काई ज्वेलर्स और ज्वेल वन। इस चेन को “दुबई सेलिब्रेशन चेन” नाम दिया गया है और यह दुबई शॉपिंग फेस्टिवल (डीएसएफ) की 20वीं जयंती के अवसर पर प्रदर्शित की जाएगी। यह फेस्टिवल एक जनवरी से एक फरवरी 2015 तक चलेगा।
ग्राहक भी बन सकते हैं भागीदार
इस चेन की एक खासियत है कि अगर कोई इसमें भाग लेना चाहेगा तो वह इसके लिए सोना दे सकता है। फेस्टिवल खत्म होने के बाद उसे उतना सोना चेन काटकर दे दिया जाएगा। ग्राहक के पास यह भी विकल्प रहेगा कि वह इसके एवज में ब्रेसलेट भी ले सकता है। ऐसी होगी चेनइस चेन को बनाने में 70 कारीगर लगे हुए हैं। वे हर रोज 10 घंटे काम करते हैं। यह चेन 200 मीटर लंबी जगह पर प्रदर्शित होगी । इसकी सुरक्षा के लिए दुबई पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग की मदद भी ली जा रही है।
खुद का रिकॉर्ड तोड़ सकता है दुबई
पांच किमी लंबी सोने की चेन का निर्माण कर दुबई 1999 में बनाया खुद का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। 1999 में डीएसएफ के अंतर्गत 4.1 किमी लंबी चेन का निर्माण किया गया था। इसमें 363 ज्वेलर्स और 9600 खरीदारों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान चेन का वजन 238 किलो था।