जिलाधिकारी , ब्रिगेडियर, एसपी ने लगाए निशाने

Uncategorized

spफर्रुखाबाद : जिला रायफल क्लब द्वारा आयोजित जनपदीय रायफल निशानेबाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ पर जिलाधिकारी एनकेएस चौहान, राजपूज रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर सलीम आसिफ व पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने भी रायफल व पिस्टल से निशाने लगाए।

राजपूत रेजीमेंट के शू¨टग रेंज में आयोजित प्रतियोगिता में 10 मीटर, 25 मीटर व 50 मीटर रेंज की स्पर्धा में निशानेबाजों ने अचूक निशाने लगाये। आयोजन समिति के सचिव आनंद विक्रम ¨सह ने कहा कि पहली बार जनपदीय प्रतियोगिता आयोजित हुई है। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट एमए अंसारी, एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा, डा.जितेंद्र सिंह यादव भी रहे। टीम कोच राष्ट्रीय निशानेबाज मो.आरिफ, टीएम अंसारी, प्रियंका सेन, कुलदीप, अजय यादव आदि मौजूद रहे। शूटर काजोल, आकांक्षा, श्वेता, विजय, लखमीचंद्र, सौरभ आदि ने भी निशाने लगाये।