नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मजबूती के साथ घरेलू स्तर पर शादी-ब्याह के मौसम में निकली मांग ने सोने को पंख लगा दिए। स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को इसने साल में किसी एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की। यह पीली धातु 715 रुपये भड़ककर 26 हजार 850 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। चांदी भी चमकने में पीछे नहीं रही। औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं से बढ़ी मांग के चलते यह सफेद धातु 2,100 रुपये उछलकर 36 हजार 700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 40 डॉलर चमककर दो हफ्ते के ऊंचे स्तर 1193.34 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। चांदी भी 4.4 फीसद भड़ककर 16.31 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर पडऩे से आयात का महंगा होना भी सोने की कीमतों में वृद्धि का कारण बना। साथ ही घरेलू स्तर पर शादी-ब्याह के मौसम में आभूषण निर्माताओं और खुदरा ग्राहकों की लिवाली से भी इस चमकीली धातु के दाम चढ़े।
यहां सोना आभूषण के भाव 715 रुपये की तेजी के साथ 26 हजार 650 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये चढ़कर 23 हजार 800 रुपये की हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 2,031 रुपये उछलकर 36 हजार 30 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 3,000 रुपये उछलकर 60000-61000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]