फर्रुखाबाद: संस्कार भारती के द्वारा आयोजित दीपावली पारिवारिक मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम ने जमकर वाहवाहीलूटी| पूरा कार्यक्रमपांडाल दीवाली की झटा से जगमगा उठा|
शहर के स्टेट बैंक गली स्थित अग्रवाल सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन के साथ किया गया| जिसके बाद बच्चो ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की| बच्चो ने मंच से मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी | बच्चो ने मेरे वतन के लोगो, अतुल रौनक का कमेडी एक्ट, हम सब एक हैएवम. शिव ताण्डव आदि मनमोहक कार्यकर्मो का मंचन किया गया |
वही कथकनृत्य ने भी लोगो की जमकर तारीफ़ बटोरी| इसके साथ ही शैलजा मिश्रा ने ” गजल पढने में लगता भी गजल जैसा था ” गजल पढ़कर लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया| साथ ही संस्था के संस्थापक एवं प्रांतीय मार्ग दर्शक आचार्य ओम प्रकाश मिश्रा कंचन ने नौ पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया|कार्यक्रम में भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक की मनोहारी लीला का मंचन भी हुआ|
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दीपक सक्सेना , पंकज पाण्डेय, संयोजक साधना मिश्रा एवं प्रीतू वर्मा , संजय गर्ग, निमिष टंडन, अनुभव सारस्वत आदि मौजूद रहे| संचालन संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया|