पीएम का अखिलेश पर हमला, कहा- शहर में नहीं दी जमीन

Uncategorized

modi_varanasicleanjpg_338x225नई दिल्ली:प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मोदी ने वाराणसी के लालपुर में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया। उद्धघाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बुनकरों के लिए 2375 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने बुनकरों से ग्लोबल मार्केट का लाभ उठाने की अपील भी की। वहीं पीएम ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी सरकार ने शहर में जमीन नहीं दी जिस वजह से जिस वजह से व्यापार केंद्र शहर से दूर बनाना पड़ा।

पीएम ने बुनकरों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनों के बीच आने का आनंद अलग होता है। हमारे देश में कृषि क्षेत्र के बाद रोजगार देने वाला क्षेत्र है तो वो टेक्सटाइल है इससे कम पूंजी से ज्यादा लोग अपनी आजीविका चला सकते हैं। ये ऐसा क्षेत्र है, जिसमें मजदूर और मालिक के बीच में दीवार, संभव नहीं है। पीएम ने कहा कि मैं पूर्वी उत्रर प्रदेश के विकास के लिए काम करूंगा।

मोदी ने कहा कि कपड़े के ताने बाने बुने जाते हैं, ये बुनने वाले समाज के भी ताने बाने बुनते हैं। गंगा जमुनी तहजीब की बात होती है यही समाज का ताना बाना है। ये भारत की विरासत है, बनारस की विशेष विरासत है। पीएम ने कहा कि मैं पूर्वी उत्रर प्रदेश के विकास के लिए काम करूंगा।