पुलिस वाले बन के मुर्गा व्यापारी से दो लाख लूटे

Uncategorized

05_11_2014-05fkb10-c-.5फर्रुखाबाद :(कायमगंज) पड़ोसी जनपद कन्नौज के मुर्गा व्यापारी को पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने बेहोश कर दो लाख रुपये लूट लिए। वह माल लेने के लिए मंगलवार को लखनऊ जा रहे थे। कन्नौज शरीफापुर के नजदीक वाहन चेकिंग के नाम पर उन्हें रोक लिया गया। कागज चेक करने के नाम पर उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया गया। बुधवार की सुबह वह लोडर समेत बेहोशी की हालत में कायमगंज में मिले। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया।

बीते मंगलवार की रात फर्रुखाबाद बाईपास रोड पर मोहल्ला गढ़ी के निकट एक मुर्गा लोडर को कोई छोड़ गया। उसमें सीट पर एक बेहोश युवक पड़ा था। बुधवार सुबह कुछ होश में आने पर उसने राहगीरों से पूछा तो पता लगा कि वह कायमगंज में है। किसी तरह उसके बहनोई परचून के दुकानदार नियामतशेर को जानकारी हुई, उन्होंने पहुंचकर अपने साले अंसार को पहचाना और उसे सीएचसी में भर्ती कराया। देर शाम होश में आने पर अंसार ने बताया कि वह मुर्गा व्यापारी है।

थोक व्यापारी को भुगतान करने व माल लेने अपने वाहन से लखनऊ जा रहे थे। कन्नौज में शरीफापुर के पास दो पुलिस वर्दी वालों ने चे¨कग के नाम पर लोडर रुकवाया। कागज देखने लगे, तभी एक ने उन्हें जबरन नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद उसे होश नहीं कि उनके साथ क्या हुआ ? उन्हें कायमगंज में ही होश आया, उसके दो लाख रुपये गायब हैं। सीएचसी से मेमो भेजकर कायमगंज कोतवाली में सूचना दी गयी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एके सिंह परिहार ने बताया कि प्रकरण कन्नौज क्षेत्र का है, वहीं इस मामले में कार्रवाई होगी।