UP: एक लाख 20 हजार सिपाहियों की भर्ती

Uncategorized

akhileshडेस्क: प्रदेश की जनता के प्रति पुलिस की खास जिम्मेदारी होने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मियों को जनता के बीच छवि बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सीधे जनता के बीच रहते और कार्य करते हैं और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य व आचरण से सरकार की छवि बनती बिगड़ती है।

उन्होंने पुलिस के साथ ही मीडिया व राजनीतिज्ञों की भी जनता के प्रति समान जिम्मेदारी होने की बात कहने के साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह सूबे का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।

मंगलवार को मोहर्रम के मौके पर पांच कालीदास स्थित अपने आवास में यूपी पुलिस के सौ नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन सालों में पुलिस बल की दूरी को कम करने के लिए एक लाख 20 हजार सिपाहियों की भर्ती की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने पुलिस के आधुनिकीकरण की ओर बढ़ते कदम नाम की पुस्तिका का विमोचन भी किया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]