फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दिन रिश्तेदारी से आया युवक अचानक रास्ते से कही गायब हो गया| पुलिस को उसकी बाइक सुरक्षित खड़ी मिली| परिजनों ने अपहरण किये जाने के मामले में थाने में तहरीर दी है|
कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सदरियापुर निवासी रामबाबू शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र राजू उर्फ़ टेनी शर्मा बीते 31 अक्टूबर को मैनपुरी गया था| उसी दिन वह वापस अपने घर आ गया| लेकिन उसके मोटर साइकिल के कागज बस में ही छुट गये थे| राजू की पत्नी के अनुसार बीते नबम्बर को सिकन्दरपुर छिबरामऊ कन्नौज निवासी एक व्यक्ति का उसके पास फोन आया और उसने कहा की गाड़ी के कागज उसे मिले है वह आ कर ले जाये| उसी दिन वह कागज लेने बाइक से सिकन्दरपुर गया था| जंहा उसने गाड़ी के कागज लिये और वही अपनी बहन की ननद मीना शर्मा के घर रात में रुक गया| दूसरे दिन वह मीना के घर से निकला और अपने घर नही पंहुचा|
बीते 2 नबम्बर को राजू की पत्नी के फोन पर काल आयी| जिसमे पांच लाख की फिरौती की रकम मांगी गयी| जिस पर गायब राजू के पिता ने इंकार कर दिया| इस बीच परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी|
बीते दिन राजू के परिजनों के पास दोबारा फोन आया की उसे पांच लाख रूपये दे दे नही तो बेटे को टपका देगे| जिस पर राजू के पिता ने हामी भर दी| जब जगह जाननी चाही तो फोन करने बाले ने बाद में पैसे देने की जगह बताने की बात कही| बुधवार को राजू का भांजा अनुज एवम् शर्मा भाई देवेन्द्र कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना देने पंहुचे| लेकिन राजू जिस बाइक के साथ गायब हुआ था वह बाइक पहले से ही थाने में खड़ी थी| परिजनों ने जब पुलिस से बाइक के विषय में पूंछा जानकारी मिली की कल उसकी बाइक रजीपुर के उगरापुर ग्राम के निकट खड़ी मिली थी|
थानाध्यक्ष यातेन्द्र यादव ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है| जल्द खुलासा किया जायेगा|