नई दिल्ली:बीजेपी ने आज से विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान की टैगलाइन ‘सशक्त भाजपा, सशक्त भारत’ रखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की। मोदी पहले सदस्य बने और उनकी सदस्यता का दिल्ली में नवीनीकरण हुई। इससे पहले मोदी गुजरात बीजेपी के सदस्य थे।
अभियान के तहत टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर सदस्यता नंबर जारी हो जाएगा। इस अभियान की शुरुआत शाम साढ़े 5 बजे बीजेपी के दफ्तर में हुई। पार्टी का दावा है कि इस अभियान में वो सदस्यता को लेकर सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगी। अमित शाह ने इस मौके पर लोगों से बीजेपी से जुड़ने की अपील की। शाह ने बताया कि मोदी सबसे पहले बीजेपी सदस्यता का नवीनीकरण कराएंगे।
खास बात यह है कि इस बार पार्टी के सभी मौजूदा सदस्यों की सदस्यता का नवीकरण हो रह है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराने वाले पहले सदस्य बने। इसके बाद अमित शाह ने खुद को पार्टी का दूसरा सदस्य बनाया। ये अभियान 1 नवंबर से शुरू होकर 31 मार्च 2015 तक चलेगा।
इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के साथ चलने की अपील करते हुए कहा कि देश में विविधता है तो बीजेपी में भी दिखनी चाहिए। गरीब से गरीब आदमी की आवाज पहुंचनी चाहिए। भारत के हर गांव में बीजेपी का प्रतिनिधि होना चाहिए। बीजेपी से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं और सरकार पर भी उम्मीदों का बोझ है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]