सुब्रत रॉय के जेल में ऐशो-आराम के लिए सहारा ने दिए 31 लाख रुपए

Uncategorized

Saharaनई दिल्ली। तिहाड़ जेल में सुब्रत रॉय के ऐशो आराम के लिए सहारा ग्रुप ने तिहाड़ जेल प्रशासन को 31 लाख रुपये का भुगतान किया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुब्रत राय को 57 दिनों तक एयरकंडीशनर, फोन, इंटरनेट और वीडियो कांफ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं दी थी जिससे कि वे विदेश में स्थित अपने होटलों को बेच कर अपनी जमानत के लिए 10,000 करोड़ रुपये एकत्र कर सकें।

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि सहारा समूह की ओर से 31 लाख रुपये का भुगतान विशेष सुविधाएं वापस लेने से कुछ दिन पहले किया गया। इस राशि में सुरक्षा, बिजली और भोजन का शुल्क भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि सुब्रत राय 5 अगस्त से 30 सितंबर तक अपने दो निदेशकों अशोक राय चौधरी और रवि शंकर दुबे के साथ विशेष सुविधाओं का उपयोग किया था।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि हाल में ही सुब्रत रॉय की ओर से उन्हें एक पत्र मिला है, जिसमें विशेष सुविधाओं को बहाल करने की बात कही गई है। पत्र में लिखा गया है कि उनके होटलों को बेचने के सौदे तकरीबन 80 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं, ऎसे में अगर विशेष सुविधाएं हटा ली गईं, तो इससे सौदों पर काफी असर होगा।

गौरतलब है कि सुब्रत रॉय को ब्याज सहित बीस हजार करोड़ रूपए नहीं चुकाने के कारण जेल भेज दिया गया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय की जमानत के लिए दस हजार करोड़ रूपए जमा करवाने के लिए कहा था, जिसमें पांच हजार करोड़ रूपए नगद और पांच हजार करोड़ की बैंक गारंटी शामिल थी। रुपये की व्यवस्था के लिए खरीदारों से मुलाकात व बातचीत के लिए सहारा प्रमुख ने अदालत से उचित स्थान दिलवाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद अदालत ने सहारा प्रमुख को तिहाड़ के कांफ्रेंस हॉल का प्रयोग करने का आदेश दिया था।

उधर यदि सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि सेबी ने सहारा सुप्रीमों सुब्रत रॉय पर आरोप लगाया है कि वह निवेशकों के बकाया रकम चुकाने के लिए विदेश में अपनी प्रॉपर्टीज बेचने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। सेबी ने सुप्रीम कोर्ट ने अनुरोध किया है कि इस मामले में वह दखल दे और इन प्रॉपर्टीज को बेचने का खुद इंतजाम करे। मार्केट रेगुलेटर ने ब्रिटेन के कुछ कथित संभावित खरीदारों के डॉक्युमेंट्स जमा किए और दावा किया कि रॉय ‘जानबूझकर’ वाजिब डील करने को राजी नहीं हो रहे हैं और अपने होटलों के लिए ‘बेतुके ढंग से बहुत ज्यादा रकम’ मांग रहे हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]