फर्रुखाबाद: जुआरियों को पकड़ने में थाना मऊदरवाजा पुलिस को हजारों रुपयों का धंधा हो गया है| जुआं खेलते समय मौजूद रुपयों के अलावा छुड़ाने में घर से भी रुपये चले जाने से सभी जुआँरी हारा महशूस कर रहे हैं|
थाना मऊदरवाजा रायपुर चौकी इंचार्ज तुषार दत्त त्यागी ने बीते दिन सायं ४ बजे ग्राम कुईयाबूट क्षेत्र से ६ लोगों को जुआं खेलते पकड़ा था| पुलिस ने राजीव शाक्य के अलावा पीएसी जवान सचिन दिवाकर को मोटी रकम लेकर थाने से छोड़ दिया| चौकी प्रभारी ने मोहल्ला सरदार खां निवासी संदीप कश्यप, अखिलेश शाक्य, अलोक त्रिपाठी व अजेन्द्र शाक्य उर्फ़ लल्ला के विरुद्ध जुआं अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई| जुआरियों के पास ४६२० रुपये की नगदी की बरामदगी दर्शायी गयी|
उधर पकडे गए लोगों को छुडबाने के लिए उनके परिजन व पैरोकार थाने में डटे रहे| दलालों के माध्यम से जमानत पर छोड़ने के लिए सौदेवाजी शुरू हुयी| बसपा विधायक ने अपने कर्मचारी के भाई को छुडबाने के लिए पुलिस से सिफारिश की| पकड़े गए एक व्यक्ति के भाई ने बताया कि उससे जमानत के नाम पर ५ हजार रुपये लिए गए|
रात करीब ११:३० बजे तीन लोगों को हवालात से छोड़ा गया| विधायक की सिफारिश वाले व्यक्ति को मोबाइल फोन देकर पहले ही छोड़ दिया गया था, जुआँरी मध्यरात्रि को घर पहुंचे| पुलिस के रिकार्ड में दो मोबाइल फ़ोनों की बरामदगी दर्शायी गयी| एक व्यक्ति के मोबाइल को भी गायब कर दिया गया|