मुंबई:महाराष्ट्र में आज बीजेपी की सरकार का गठन हो गया। आज बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। करीब 30 हजार लोगों की मौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम में राज्यपाल ने फडणवीस को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। फडणवीस के साथ 10 मंत्रियों ने भी शपथ ली। एकनाथ खडसे, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता, चंद्रकांत बच्चू पाटिल, पंकजा मुंडे, विष्णु रामा, दिलीप नामदेव तावड़े, विद्या ठाकुर और दिलीप कांबले ने मंत्रीपद की शपथ ली। तमाम कयासों से बावजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी परिवार सहित समारोह में पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री और पार्टी के आला नेताओं ने इस समारोह में शिरकत की। पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी, वैंकेया नायडू, सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समारोह में मौजूद रहे। खास बात ये रही कि तमाम कयासों से बावजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी परिवार सहित समारोह में पहुंचे थे। हालांकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूद नहीं थीं, उनहोंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि उन्हें मॉरीशस की यात्रा पर जाना है। वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के लिए पार्टी ने अभूतपूर्व तैयारियां की गई थीं।
गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने खुद उद्धव ठाकरे को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, लेकिन शिवसेना सांसद विनायक राउत के बयान के बाद शिवसेना के समारोह में शामिल होने पर संदेह के बादल मंडराने लगे थे। विनायक राउत ने कहा था कि हमें लगातार अपमानित किया जा रहा है, ऐसे में हम शपथ ग्रहण समारोह में क्यों जाएं। हालांकि आज अरुण जेटली और अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को फोन कर सरकार में शामिल होने के लिए कहा। इसके बाद तस्वीर बदली और उद्धव समारोह में पहुंचे।
उधर आज शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए नसीहत भी दी। सामना में छपे लेख में कहा गया है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को ढेर सारी शुभकामनाएं। आपको जैसा बेहतर लगे, जिस तरह बेहतर लगे, जितना बेहतर लगे महाराष्ट्र पर राज करें। महाराष्ट्र में फिर खुशियों के दिन ले आएं, यही कामना आपसे है। महाराष्ट्र में जो लोग रहते हैं, यहां कमाते हैं और अपना धन बाहर भेजते हैं अगर उसे रोक पाएं तो अच्छा होगा।
इस समारोह के लिए सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, धनराज पिल्लै सहित कई खिलाड़ियों को न्यौता दिया गया था। सलमान खान, आमिर खान सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों को भी न्यौता दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में दो बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अटल बिहारी वाजपेयी के नारे अंधेरा छंटेगा, कमल खिलेगा की थीम पर पूरा कार्यक्रम किया गया है। समारोह में 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। 6 हजार अतिरिक्त लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।