डेस्क: सोने में ग्लोबल नरमी के रुख के चलते घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों द्वारा की गई तगड़ी बिकवाली से सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। बृहस्पतिवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 400 रुपये गिरकर करीब एक माह के निचले स्तर 27,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए।
औद्योगिक खपत और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग घटने के चलते चांदी ने भी सोने के साथ गिरावट की राह पकड़ ली। चांदी के भाव 550 रुपये की गिरावट के साथ 37,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहे।
ग्लोबल स्तर पर कई दिनों से जारी नरमी के बीच लंदन में सोने के भाव 0.7 फीसदी गिरकर 1,203.22 डॉलर प्रति औंस रहे। चांदी में भी 1.3 फीसदी की गिरावट रही और भाव 16.86 डॉलर प्रति औंस रहे।
कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा परिसंपत्तियों की खरीद के अपने कार्यक्रम को टालने के बाद डॉलर में आई मजबूती ने तीन सप्ताह के निचले स्तर पर चल रहे सोने की मांग को और घटा दिया है।
इधर घरेलू बाजार में सोने-चांदी में बड़ी गिरावट का असर सिक्कों की कीमतों पर भी पड़ा। सोने की अठग्रामी गिन्नी 100 रुपये गिरकर 24,100 रुपये पर आ गई। चांदी सिक्के के भाव एक हजार रुपये की गिरावट के साथ लिवाली 65,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली 66,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]