कालेधन पर मोदी सरकार को रामदेव ने दी नसीहत

Uncategorized

ramdev-supporनई दिल्ली: काले धन के खिलाफ सालों से मुहिम छेड़े योगगुरु बाबा रामदेव ने अब मोदी सरकार को भी निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। रामदेव ने कहा कि काले धन के मामले में देरी से कदम उठाने से देश में संदेह का माहौल बनता है। मोदी सरकार को टैक्स टेररिज्म और इकॉनमिक एनार्की से देश को बचाने की दिशा में काम करना चाहिए।

रामदेव ने कहा कि विदेशों में जमा काले धन को देश में वापस लाने के लिए सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए। जिनके नाम सरकार को पता हैं उनसे दाम वसूलना शुरू करना चाहिए। इन लोगों का कुल कितना धन है, ये देश को बताना चाहिए। इससे देश में भरोसा बढ़ेगा।

रामदेव ने मोदी सरकार को नसीहत दी कि वो तीन कदम तत्काल उठाए और देश को भरोसे में ले। रामदेव ने कहा कि सरकार की नीतियों और नीयत पर शक नहीं है लेकिन देरी से देश में संदेह का माहौल बनाता है। काला धन वसूल करना बहुत बड़ा मुद्दा है। 20 लाख करोड़ का जो एफडीआई है उसमें लगभग 70 पर्सेंट तो काला धन ही है, ये सब मानते हैं।

रामदेव ने कहा कि एफडीआई के वास्तविक मालिकों का पता लगाना चाहिए। सरकार को इस मामले में एक नीति बनानी चाहिए। देश को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन सिस्टम में लाना चाहिए।