पटेल जयंती पर भगवा की जगह तिरंगा लहराएंगे भाजपाई

Uncategorized

run for unity sardar patelलखनऊ: लौह पुरुष व पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती भाजपा जोरशोर मनाएंगी, परन्तु भगवा ध्वज लहराने की मनाही है। नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने के बजाय वंदेमातरम और भारत माता की जय-जयकार ही करनी होगी। 31 अक्टूबर को जिला एवं मंडल स्तर पर होने वाले प्रोग्रामों की गाइड लाइन जारी करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने क्षेत्रीय स्तर पर समन्वयक भी तैनात किए हैं।

पटेल जयंती 31 अक्टूबर को मनाने के लिए जारी निर्देशों में कार्यक्रमों का स्वरूप गैर राजनीतिक बनाए रखने को कहा गया है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ प्रात: सात से नौ बजे के बीच रन फार यूनिटी आयोजित होगी। इसमें स्थानीय सांसदों और विधायकों के अलावा प्रमुख नेताओं को मौजूद रहना होगा। विभिन्न क्षेत्रों के नामवर लोगों के साथ एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र और एनजीओ आदि की भागीदारी करानी होगी।

क्षेत्रवार समन्वयक नियुक्त

पटेल जयंती समारोह सफल बनाने के लिए क्षेत्रवार समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष टंडन बृज एवं अवध क्षेत्र, प्रदेश महामंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पश्चिम और बरेली क्षेत्र, अनूप गुप्ता गोरखपुर व काशी क्षेत्र, वीरेंद्र तिवारी कानपुर और बुन्देलखंड क्षेत्र में समन्वयक का कार्य देखेंगे। पूर्णत: गैर राजनैतिक स्वरूप वाले इस कार्यक्रम में समाज के श्रेष्ठजन, प्रमुख प्रतिभाओं एवं युवाओं को शामिल करने का विशेष प्रयास किया जाएगा। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]