शिवसेना में दो फाड़, विपक्ष में बैठना चाहते हैं पुराने नेता!

Uncategorized

udhav_thkr_yogita56मुंबई:महाराष्ट्र की सियासत में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां अभी तक ये खबर आ रही थी कि शिवसेना बीजेपी को समर्थन दे सकती हैं वहीं अब आ रही है कि बीजेपी को समर्थन देने के मसले पर शिवसेना में ही सहमति नहीं बन पा रही है। पुराने शिवसैनिक चाहते हैं शिवसेना विपक्ष में बैठे। इनका कहना है कि हर बार बीजेपी के पीछे भागने से कार्यकर्ता हतोत्साहित होगें।

वहीं नए शिवसैनिक जो पहली बार जीत कर आए हैं उनका कहना है कि सरकार में शामिल होना चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना को 63 सीटें मिली हैं वहीं बीजेपी को 123 सीटों पर जीत मिली है। बीजेपी को बहुमत के लिए 23 और सीटों की जरूरत है। हालांकि एनसीपी पहले ही बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है।

चुनाव से ठीक पहले अलग हुए शिवसेना और बीजेपी की पिछले कई दिनों से लगातार बातचीत चल रही है। लेकिन कोई सहमति नहीं बन पा रही है। हरियाणा को उसका मुख्यमंत्री मिल गया है, लेकिन महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]