अमित शाह की टीम बदली, ओम माथुर यूपी इंचार्ज

Uncategorized

bjpनई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए राज्यों के प्रभारियों को नए सिरे से तय किया है। इसके तहत महाराष्ट्र में अच्छे प्रदर्शन का इनाम देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव प्रताप रूडी को आंध्र प्रदेश का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। यही नहीं विधानसभा चुनावों के इंचार्ज ओम माथुर को अब उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाकर वहां चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा गया है। अभी तक अमित शाह खुद यूपी का प्रभार देख रहे थे।

अमित शाह ने राज्यों के प्रभारियों में जो बदलाव किया है उसके मुताबिक दिल्ली की जिम्मेदारी प्रभात झा को तो गुजरात की जिम्मेदारी दिनेश शर्मा को दी गई है। हरियाणा का प्रभारी अनिल जैन को बनाया गया है तो झारखंड का प्रभार मिला है त्रिवेंद्र सिंह रावत को।

इसी तरह श्रीकांत शर्मा को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है जबकि भूपेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। गौरतलब है कि अगले एक-दो माह में झारखंड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। साथ ही दिल्ली में भी कभी भी चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा अगले साल कई अहम राज्यों के चुनाव हैं और पार्टी उसके लिए अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहती है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]