सीएमओ व एडीएम मिलकर छापे के नाम पर कर रहे धन उगाही: सांसद

Uncategorized

mukeh raajputफर्रूखाबाद: बीते कई दिनों ने जनपद में निजी अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हो रही छापेमारी को देखकर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा है की अधिकारी किसी भी कीमत पर कार्यवाही करना नही चाहते वह केबल धन उगाही का जरिया मात्र बनाये हुए है|
अपने ठंडी सड़क स्थित आवास पर बुलाई गयी पत्रकार वार्ता में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा है की शहर में आवारा जानवरों की संख्या में तेजी से कमी आयी है लेकिन यह कमी किसी प्रशासनिक अधिकारी के कार्यवाही करने से नही आयी वल्कि आवारा जानवर गोकशी का शिकार तेजी से हो रहे है| उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाया की वह गोकशी को रोकना नही चाहती|
उन्होंने यह भी कहा की सांसद आदर्श गाँव योजना के अंतर्गत उन्होंने अलीगंज क्षेत्र के ग्राम अमरौली रतनपुर व मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम सिरोली को उन्होंने गोद ले लिया है| जिसमे विकास का एक माडल पेश किया जायेगा|
उन्होंने कहा की अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद में छापेमारी कर केबल धन उगायी की जा रही है| अस्पताल व अल्ट्रासाउंड सेंटर सील करने के बाद फिर उसमे धन उगायी की जा रही है| कार्यवाही किसी पर भी दर्ज नही किया गया|
इस दौरान सत्यपाल सिंह, महामंत्री विमल कटियार, दीना राजपूत आदि मौजूद रहे|