फर्रुखाबाद: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने कागजों की फिजूलखर्ची रोकने के लिए कमर कस ली है| कार्यालय से स्कूलों को भेजी जाने वाली सभी सूचनाएं अब e-mail के जरिये भेजी जाएंगी| ऐसा करने से कार्यालय को दो लाभ होंगे, एक तो कागज की बचत होगी| दूसरे स्कूलों को सभी सूचनाएं समय से एक साथ भेजी जा सकेंगी|
मोदी सरकार के फरमान के बावजूद भी जिले के बहुत से कार्यालयों में कागज का एक भाग ही सरकारी कामकाज के लिए प्रयोग किया जा रहा है| ऐसे में डीआइओएस कार्यालय की यह पहल अन्य विभागों के लिए भी एक नजीर का काम करेगी| डीआइओएस कार्यालय में कागज के दोनों पृष्ठों पर सरकारी कामकाज हो रहा है| इसके साथ ही इस कार्यालय ने एक कदम आगे जाकर कागज के दुरुपयोग को रोकने के लिए पत्रों के माध्यम से स्कूलों से होने वाले सूचनाओं के आदान प्रदान को पूरी तरह से रोकने का ऐलान कर दिया है| अब स्कूलों को सभी सूचनाएं इ-मेल के जरिये प्रेषित की जाएंगी और स्कूलों को भी मांगी गई जानकारी तत्काल इ-मेल से भेजनी होगी| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इ-मेल आइडी बनाकर देने के निर्देश दे दिए गए हैं| उन्होंने बतया कि राजकीय और अनुदानित स्कूलों की अपेक्षा वित्तविहीन स्कूलों का कार्यालय से कम संपर्क रहता है| इसलिए कई बार आवश्यक सूचनाएं वित्तविहीन स्कूलों तक नहीं पहुँच पाती हैं| जिससे कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है| इस समस्या को ख़त्म करने के लिए इ-मेल का सहारा लिया जाएगा| इ-मेल की मदद से सभी स्कूलों को सूचनाएं एक साथ प्रेषित की जा सकेंगी| जिससे कार्य की गति में तेजी आएगी|
यूको क्लब के बैंक खाते मांगे
जिले के 150 माध्यमिक स्कूलों में यूको क्लब का गठन किया गया है| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि प्रत्येक यूको क्लब में शासन की और से 3500 रूपए की धनराशी भेजी जाएगी| यह धनराशी सीधे संबंधित स्कूल के यूको क्लब बैंक खाते में भेजी जाएगी| उन्होंने कहा कि सभी स्कूल यूको क्लब के खाते बैंकों में खुलवाकर उनकी खाता संख्या प्रेषित कर दें| जिससे धनराशी के हस्तान्तरण की कार्रवाई करवाई जा सके|