नई दिल्ली: शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह सरकार बनाने में बीजेपी की मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने चुनावों में जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई प्रस्ताव मिलता है तो वह उस पर विचार कर सकते हैं। उद्धव से जब पूछा गया कि क्या वह बीजेपी के साथ जा सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन प्रस्ताव मिला तो हम सोच सकते हैं।’
ठाकरे ने कहा कि हार-जीत तो होती रहती है लेकिन शिव सेना का महत्व कायम है और सभी उसे देख रहे हैं। उद्धव ने बार-बार कहा कि वह खुद प्रस्ताव लेकर बीजेपी के पास नहीं जाएंगे लेकिन सामने से कोई प्रस्ताव आया तो वह विचार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं प्रस्ताव लेकर गया और उन्होंने इनकार कर दिया तो क्या होगा? इसलिए बेहतर होगा कि शांत रहा जाए। मैं मुंबई में अपने घर पर हूं। कोई प्रस्ताव आएगा तो देखेंगे।’ शिव सेना की समर्थन शर्तों के सवाल पर उद्धव ने कहा कि अभी बातचीत शुरू नहीं हुई है, बात शुरू होने पर शर्तों पर चर्चा होगी।
एनसीपी ने भी बीजेपी को बाहर से समर्थन का प्रस्ताव दिया था। इस पर उद्धव ने कहा, ‘बीजेपी को एनसीपी पसंद है तो जाए। वैसे तो उनकी आलोचना की थी।’