फर्रुखाबाद: देर रात कानपुर कासगंज रेल मार्ग पर खाद ला रही मालगाड़ी शमसाबाद स्टेशन के पास पटरी से उत्तर जाने से रेल मार्ग वाधित हो गया है| सिंगल लाइन होने के कारण यातायात सामान्य होने में दो दिन का वक़्त लग सकता है| इज्जतनगर रेलवे डिवीज़न के अनुसार शुक्रवार तक रुट सामान्य हो सकता है|
दो ट्रेनों का रुट बदला गया है| 15108 (Mathura-Chhapra Exp) और 12319 (Kolkata – Agra Cantt. exp) कानपुर कासगंज रुट की जगह वाया टूंडला जाएगी| 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है| निरस्त की गयी गाडी निम्न है-
55331 (Farrukhabad-Kasganj Passenger)
55330 (Kasganj – Shikohabad Passenger)
55325 (Lucknow- Kasganj Passenger)
55326 (Kasganj-Lucknow Passenger)
15037 (Kanpur-Kasganj Exp)
15038 (Kasganj-Kanpur Exp.)
उपरोक्त सभी ट्रैन कासगंज फर्रुखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी|
इसके अलावा Train No. 15039/15040 (Farrukhabad-Kasganj Exp), 05305/05306 (Farrukhabad-Kanpur Exp), 15041 (Farrukhabad-Kasganj Exp), 55341 (Kasganj-Bharatpur Passenger) गुरूवार 16.10.2014 को निरस्त रहेगी| 55342 (Bharatpur – Kasganj Passenger) ट्रेन 17.10.2014. को भी निरस्त रहेगी|
गुना से कर्पूरीग्राम बिहार खाद ले जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड की लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो गया| मालगाड़ी में दो इंजन और 57 बोगिंया थी| दोनों इंजनो सहित 12 बोगिंया एक दूसरे के ऊपर चड़ने से बोंगियो के परखच्चे उड़ गए पटरियां भी टूट गयी| ये हादसा शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर रात्रि लगभग 12.30 बजे का है|
स्टेशन मास्टर अवनीश कुमार का कहना है कि मालगाड़ी को सडहम्प (ब्लॉक) लाइन पर डाइवर्ट किया गया था| मालगाड़ी को रुकना था लेकिन ऐसा ड्राईवर ने नहीं किया जिसकी वजह से ये हादसा हो गया|
घटना के 4 घंटा तक कोई भी अधिकारी घटनास्थल नहीं पंहुचा|
लगभग 4 बजे के बाद बचाव दल ट्रेन घटना स्थल पर पहुंची| अधिकारियो ने जाँच पड़ताल के बाद बताया इंजन ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ| वहीँ गेटमेन मनोज ने बताया मालगाड़ी का स्टापेज था लेकिन गाड़ी नहीं रुकी और गति भी ज्यादा थी| अधिकारी और कर्मचारी ट्रेक यथावत शुरू करने के लगे है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]