जिलाधिकारी व बीएसए ने धुलाये बच्चों के हांथ

Uncategorized

dm56फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बुधवार को नगर क्षेत्र के बढ़पुर स्थित प्राथमिक विधालय में पंहुच कर छात्र व छात्राओं के हाथ साबुन से धुलवाकर स्वच्छता का यह संदेश दिया। हाथ धुलाई अभियान के तहत बच्चों के बीच पहुंचे नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान को अपना बचपन याद आ गया। जिलाधिकारी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी भी विधालय पंहुचे|

जिलाधिकारी ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया’ है और निरोग रहने के लिए स्वच्छता आवश्यक है। डीएम ने कहा कि स्वच्छता सफाई का संस्कार भारत में हजारों वर्षों से है। घर के बड़े, बुजुर्ग बगैर हाथ-पैर धोए घर में प्रवेश नहीं करने देते थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत अपने घर, पड़ोस तथा स्कूल से करें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता को बहुत महत्व देते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां सुन्दरता, स्वास्थ्य और समृद्धि होती है। शरीर के साथ मन भी स्वच्छ होना चाहिए। इसके लिए अच्छे विचार जरूरी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सीख देते हुए कहा कि माता-पिता और गुरू का आदर करें, सच बोलें, ईष्या नहीं करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने कहा कि जनपद में इस कार्यक्रम के माध्यम से लाखो बच्चों तक हाथ धोने का संदेश पहुंचाया जा रहा है। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के पहले हाथ धोने के लिए साबुन और तौलिया उपलब्ध रहेगा। विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जनपद के सभी स्कूल में कार्यक्रम किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति में स्वच्छता को महत्व दिया गया है।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, चमन शुक्ला व विधालय के अन्य अध्यापक मौजूद रहे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]