हुदहुद के बादः पानी 250 रु., दूध 100 रु. लीटर

Uncategorized

vishakhapatnamनई दिल्ली: रविवार को आया हुदहुद तूफान तो चला गया लेकिन अपने पीछे छोड़ गया तबाही, बेबसी और लाचारी आंध्र और ओडीशा के तटीय इलाकों में इसने खासी तबाही मचाई है। तूफान तो गुजर गया है लेकिन अब मौत के तूफान पर मुनाफाखोरी भी खूब हो रही है। विशाखापट्टनम में मुनाफाखोरी भी तूफान बनकर लोगों पर टूट रही है 50 रुपये की पानी की बोतल 250 रुपये में बेची जा रही है। 20 रुपये का दूध अब 100 रुपये में बेचा जा रहा है।

इस मुनाफाखोरी में एटीएम बंद है। बिजली नहीं है क्योंकि ज्यादातर बिजली के खंभे गिर गए हैं या झुक गए हैं, पेट्रोल की किल्लत है। और पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन है। पेट्रोल खत्म होने के कगार पर है। लिहाजा इसकी भी कालाबाजारी हो रही है। प्रशासन की और से खाने-पीने की चीजें भेजी जा रही हैं, लेकिन उसके लिए लूट मची है।

लोग सामान से भरे ट्रक पर टूट पड़ रहे हैं। जिसके हाथ में जो आ रहा है वहीं लेकर जा रहा है कि नौबत ऐसी आ गई है कि लोग सब्जी के एक-एक टुकड़े को भी संभालकर ले जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा भेजी जा रही राहत सामग्री लोगों की जरूरतों के हिसाब से काफी कम है।