समाजवादी पेंशन: शत प्रतिशत सत्यापन को गावों में एक बार फिर से दौडाए 250 अधिकारी

Uncategorized

फीरोजाबाद : समाजवादी पेंशन योजना के लाभाíथयों की जांच फिर से कराई जा रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश खत्म करने के लिए जिलाधिकारी ने पात्र अपात्रों की सूची का शत प्रतिशत सत्यापन करने के लिए ढाई सौ अधिकारियों को तैनात किया है।

समाजवादी पेंशन योजना के अंतर्गत जिले में 37 हजार 580 गरीबों को लाभ दिया जाना है। इस पेंशन को पाने के लिए 67 हजार 832 लोगों ने आवेदन किए। गांव-मुहल्लों में आयोजित हुई खुली बैठकों में पात्र, अपात्रों का चयन किया गया। अधिकारियों ने भी इन बैठकों में भाग लिया। इस लंबी प्रक्रिया के बाद 42 हजार 853 आवेदक पात्र एवं 24 हजार 979 अपात्र पाए गए। शासन ने निर्देश दिए हैं कि पात्र अपात्रों की जो सूची गांव व मुहल्ले वार तैयार हुई हैं, उनमें से पांच फीसदी की पुन: जांच कराई जाए। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एक कदम आगे बढ़ते हुए सौ फीसदी सूचियों का फिर से सत्यापन कराने के आदेश जारी किए हैं।

इसके लिए उन्होंने करीब ढाई सौ अधिकारियों की टीम लगाई है। जिसमें सभी जिलास्तरीय अधिकारियों, सहायक अभियंता, अवर अभियंताओं को शामिल किया गया है।

डीएम ने प्रत्येक अधिकारी को पांच पांच गांव अथवा वार्ड दिए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर तिवारी ने बताया कि डीएम ने सत्यापन कार्य पूरा करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय दिया है।

तीन ¨बदुओं पर हो रही जांच

सत्यापन के जरिए तीन बिन्दुओ की जांच खासतौर पर की जा रही है। सबसे पहले ये देखा जाएगा कि ग्राम सभा या मुहल्ले में वास्तव में खुली बैठक हुई या नहीं। बैठक में जो वरीयता क्रम निर्धारित हुआ वह सही है या नहीं। आवेदन एवं चयन प्रक्रिया के दौरान किसी से कोई वसूली तो नहीं हुई इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]