भगवानदीन को मिला एसडीएम कायमगंज का चार्ज सदर के भी एसडीएम बदले

Uncategorized

sdm kaimganj bhagwandeenफर्रुखाबाद : जिलाधिकारी ने तहसील सदर व कायमगंज में नये एसडीएम तैनात कर दिये हैं। उपजिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी को कार्यमुक्त करने के आदेश किए गए हैं।
डीएम एनकेएस चौहान ने स्थानांतरण पर आये भगवानदीन वर्मा को एसडीएम कायमगंज और सुनील कुमार वर्मा को एसडीएम सदर का चार्ज दिया है। एसडीएम कायमगंज लवकुश त्रिपाठी को उनके स्थानांतरण के क्रम में कार्यमुक्त किये जाने के आदेश दिये गये हैं। एएसडीएम संतकुमार के लंबे अवकाश पर चले जाने के कारण अशोक प्रताप ¨सह को एसडीएम सदर के स्थान पर अपर उपजिलाधिकारी सदर का चार्ज दिया गया है।