डीएम ने चिकित्सा अधिकारी और फार्मासिस्ट से उठवाया कूड़ा

Uncategorized

dm 9फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान अस्पताल के डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं मिले| पूरे अस्पताल परिसर में गंदगी फैली हुई थी| कूड़ेदान भी कचरे से भरे पड़े थे| अस्पताल का हाल देखकर डीएम का पारा गरम हो गया| उन्होंने अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित अग्रवाल की कड़ी फटकार लगाईं| साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी और फार्मासिस्ट से अस्पताल में पड़ा कूड़ा कचरा एक एक कर चुनवाया|

जिलाधिकारी एनकेएस चौहान शनिवार सुबह अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुँच गए| डीएम के साथ सीएमओ डॉ राकेश कुमार भी थे| डीएम के अचानक पहुँचते ही अस्पताल में मौजूद डाक्टरों और कर्मचारियों में हडकंप मच गया| अस्पताल कर्मचारियों को संभलने का मौक़ा ही नहीं मिला| लिहाजा एक भी डाक्टर और कर्मचारी निर्धारित ड्रेस कोड में अस्पताल में मौजूद नहीं था| अस्पताल के पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई थी| गंदगी को देखकर डीएम का पारा गरम हो गया| उन्होंने कहा की हम लोगों से सफाई रखने के लिए अनुरोध कर रहे है और हमारे अस्पतालों की यह हालत है| डीएम ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ की कड़ी फटकार लगाते हुए अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित अग्रवाल और फार्मासिस्ट राजीव से को अस्पताल में पसरा कूड़ा चुनने का आदेश दिया| चिकित्साधिकारी और फार्मासिस्ट से कूडा साफ़ करवाने के बाद डीएम ने सीएमओ को अस्पताल का नियमित निरीक्षण करने का आदेश दिया| इसके बाद डीएम ने अस्पताल के टायलेट और कक्षों को देखा| उन्होंने टूटे खिड़की दरवाजों को तत्काल दुरुस्त करवाने का आदेश दिया|

 

फार्मासिस्ट और सफाई कर्मचारी होंगे सस्पेंड, चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्ठि

मोहम्मदाबाद सीएचसी में गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने अस्पताल के फार्मासिस्ट राजीव और सफाई कर्मचारी राजेश को सस्पेंड करने और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित अग्रवाल को प्रतिकूल प्रविष्ठि दिए जाने का आदेश दिया है| सीएमओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अभी लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है| आदेश मिलते ही सफाई कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया जाएगा| फार्मासिस्ट के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करने का अधिकार शासन को है, इसलिए आरोप पत्र बनाकर शासन को भेजा जाएगा|