सीओ सिटी को फोन पर मिली धमकी, हैलो मै डीआईजी बोल रहा हूँ!

Uncategorized

CO CITYफर्रुखाबाद: पुलिस के साथ भी कभी कभी कोई इस तरह की घटना घट जाती है की वह खुद कार्यवाही करने पर मजबूर हो जाती है| और फिर घमकी जब क्षेत्राधिकारी के फोन पर हो तो फिर पुलिस महकमे के हाथ पैर फूलना लाजमी है|
हुआ यू की तेज तर्रार सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार के पास एक पक्का पुल निवासी महिला ने शिकायत की और कहा की मोहल्ले के निकट का ही एक युवक उसके फोन पर अश्लील बाते कर के परेशान करता है| पीडिता की बात सुन कर सीओ ने अपने फोन से ही युवक का फोन लगा दिया| उधर से आवाज आयी कौन तो सीओ ने कहा की मै सीओ सिटी बोल रहा हूँ| जिस पर युवक गुस्से में आ गया और उसने कहा अबे सुन तू सीओ सिटी तो मै डीआईजी बोल रहा हूँ| बोल मेरा क्या कर लेगा| मुझे डरा रहा है| सीओ युवक की बात फोन के रिकार्ड कर रहे थे| सीओ ने कहा मै असलियत में सीओ सिटी बोल रह हूँ| तो उसने कहा मुझे उल्लू समझता है अगर सीओ है तो कृष्णा होटल के निकट आ जा मै यही खड़ा हूँ|
युवक के बात करने के अंदाज से सीओ सिटी से रहा नही गया और उन्होंने तत्काल सभी दरोगाओ को युवक के बताये हुए पते पर भेज दिया| लेकिन युवक पुलिस पुलिस के पंहुचने से पहले ही रफूचक्कर हो गया | सीओ सिटी ने बताया की युवक माँ नम्बर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रह है| जल्द उसे गिरफ्तार किया जायेगा|