माहौर वैश्य सभा के वार्षिकोत्सव में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Uncategorized

deepak guptaफर्रुखाबाद: प्रतिएक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहौर वैश्य सभा ने वार्षिकोत्सव पर के बड़ा आयोजन करने की योजना बनायी है| जिसमे विभिन्य प्रतियोगिताये आयोजित की जाएगी|
संगठन के महामंत्री दीपक गुप्ता के महादेव प्रसाद गली स्थित आवास पर आयोजित की गयी कलमकार वार्ता में उन्होंने कहा की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव को यादगार बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा| नालामछरटटा स्थित शीशा वाला मन्दिर में आयोजित होने वाले समारोह में 2 अक्टूबर को ध्वजारोहण व यज्ञ के साथ समारोह का शुभारम्भ किया जायेगा|
समारोह में हाईइस्कूल, इंटरमिडिएट,स्नातक व परास्नातक परीक्षाओ में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले या ए ग्रेड प्राप्त करने वाले समाज के बच्चो को सम्मानित किया जायेगा|
चार दिन तक चलने वाले समारोह में विभिन्य प्रतियोगिताये आयोजित की जाएगी| सभी प्रतियोगिताओ का पुरुस्कार वितरण पांच अक्टूबर को किया जायेगा|
इस दौरान मंत्री सतीश चन्द्र गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रामनिवास नारद, पूर्व महामंत्री त्रिलोकीनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे|