फर्रुखाबाद: कागजो में गंगा प्रदुषण को रोके जाने और पालीथीन बटोर कर फोटो सेशन करवाने के दिन अब लदने वाले है| नगरपालिका से लेकर पुलिस को जिलाधिकारी ने ताकीद किया है कि तत्काल प्रभाव से गंगा में प्रदुषण फैलाना बंद करे| जिलाधिकारी की बैठक में जेएनआई में प्रमुखता से छप रहे समाचार कि गंगा में लावारिश लाशो को दफ़न करने और बहाने का सिलसिला जारी पर जिलाधिकारी श्री चौहान ने सीओ वाई पी सिंह को तत्काल इस पर रोक लगाने की कार्यवाही करने को कहा| व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ने भी इस मुद्दे को जोर शोर से बैठक में उठाया| नगरपालिका को भी गंगा में गन्दा पानी रोकने के निर्देश दिए गए है|
बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों से दुकानो के बाहर सी सी टीवी लगाकर पुलिस के लिए सहयोग माँगा| अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण सूर्य प्रताप विश्कर्मा द्वारा विद्युत भार स्वीकृति से संबंधित प्रकरणो को लंबित रखने पर शासन को उनके खिलाफ पात्र लिखने के निर्देश भी जारी कर दिए|[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]