न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री मोदी मिशन अमेरिका पर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। आज पीएम संयुक्त राष्ट्र सभा में भाषण देंगे। यूएन में अपने भाषण में मोदी नवाज शरीफ के बयान का जवाब दे सकते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने अपने भाषण में कश्मीर का जिक्र करते हुए वहां जनमत संग्रह की मांग उठाई थी।
भारत में भी नवाज शरीफ के कड़ी आलोचना हो रही है। बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, कि पाकिस्तान के रवैये से ऐसा लगता है कि वह भारत के साथ रिश्ते अच्छे करने के पक्ष में नहीं है। संबित पात्रा ने कहा कि शिमला एग्रीमेंट और लाहौर डिक्लेरेशन के तहत भारत और पाकिस्तान ही स्टेक होल्डर हैं। पाकिस्तान ने यूएन में बात करके इसका उल्लंघन किया है।
आनंद शर्मा, कांग्रेस नेता
वहीं कांग्रेस ने भी नवाज के इस कदम की आलोचना की है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि नवाज शरीफ ने यूएन में जो बयान दिया है वो निंदनीय है। इससे स्पष्ट होता है पाकिस्तान भारत के साथ संबंध नहीं चाहता है।
राशिद अल्वी, कांग्रेस
राशिद अल्वी ने कहा है कि पाकिस्तान की आदत बनी हुई है। वो यूएन के मंच को डोमेस्टिक प्रॉब्लम के लिए इस्तेमाल करता है। उनके यहां जो हो रहा है उससे दिमाग हटाने के लिए बात कर रहे हैं। पाकिस्तान के दो हिस्से हो चुके हैं। पाकिस्तान के इस बयान को नजरअंदाज करना चाहिए और जवाब नहीं देना चाहिए।
तारिक अनवर, एनसीपी
तारिक अनवर ने कहा कि हम समझते हैं कि पाकिस्तान के पीएम के खिलाफ पीएम में विद्रोह चल रहा है उनके इस्तीफे की मांग चल रही है उसी पर पर्दा डालने के लिए कश्मीर का मुद्दा उठाया है। 65 साल से मुद्दा उठा रहे हैं उसका कश्मीर का मामला पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अक्सर उठाता है।